इकबाल अंसारी ने किया यूनिफार्म का समर्थन, कहा- हिजाब स्कूल के बाहर के लिए है...

punjabkesari.in Sunday, Feb 13, 2022 - 01:02 PM (IST)

अयोध्या: यूपी चुनाव के बीच इन दिनों कर्नाटक के हिजाब मामले ने तूल पकड़ा हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने स्कूलों में यूनिफार्म पहन कर ही आने की अनुमति दी है। इस पर बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने यूनिफॉर्म में स्कूल आने को लेकर समर्थन किया है। साथ ही मुस्लिम समुदाय से कहा है कि जय श्री राम का नारा लगाने वालों से कोई एतराज नहीं होना चाहिए।

इकबाल ने कहा कर्नाटक के एक स्कूल में छात्र भगवा वस्त्र पहनकर जय श्रीराम के नारे लगाते हैं तो वह उनके धर्म का मामला है। हमारे धर्म में कोई बुराई नहीं है और न ही वह लोग हमारे धर्म की बुराई कर रहे है। हिजाब स्कूल के बाहर के लिए है। हिंदू धर्म के लोग जय श्री राम का नारा कहीं भी लगाते हैं तो उस पर मुस्लिम धर्म के लोगों को कोई एतराज नहीं होना चाहिए। क्योंकि अगर वह हिंदू हैं तो भगवान राम का नाम लेंगे। इसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सवाल अल्लाह हूं अकबर का है। यह नारा गली-कूचे के लिए नहीं है जब मुसीबत आती है तो यह नारा लगाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

Recommended News

static