ईरानी ने की 10 लाख से भी ज्यादा नौकरियां देने के PM के प्रस्ताव की सराहना, बोलीं- मोदी ने स्वरोजगार के क्षेत्र में भी बहुत काम किया

punjabkesari.in Wednesday, Jun 15, 2022 - 07:22 PM (IST)

अमेठी: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने 10 लाख से भी ज्यादा नौकरियां देने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्ताव की बुधवार को सराहना करते हुए कहा कि मोदी ने स्वरोजगार के क्षेत्र में भी बहुत काम किया है। स्मृति ईरानी बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जिला कार्यसमिति की बैठक के तृतीय व अन्तिम सत्र को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये संबोधित कर रही थीं।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को विभिन्न सरकारी विभागों और मंत्रालयों से कहा कि वे ‘‘मिशन मोड'' में काम करते हुए अगले डेढ़ साल में दस लाख लोगों की भर्ती करें। स्मृति ईरानी ने कहा, ‘‘हमारी सरकार जो कहती है वह करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 लाख से भी ज्यादा नौकरी देने का प्रस्ताव किया है और स्वरोजगार के क्षेत्र में भी बहुत काम किया है।'' उन्होंने कहा कि विशेषकर महिलाओं के लिए, छोटी दुकान चलाने, साप्ताहिक बाजारों में ठेला लगाने वाले छोटे-छोटे जरूरतमंद लोगों को स्वनिधि योजना से जोड़ने के लिए बहुत काम हुआ है।

स्मृति ने कहा कि आज अमेठी में लगभग 4-5 लाख परिवार सरकार की योजनाओं से लाभान्वित है एवं विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए कहा, ‘‘सभी लाभार्थियों से हमारा सतत संपर्क बना रहे और गरीब जनता की समस्याओं के लिए हम सभी संवेदनशील रहें, सभी कार्यकर्ताओं, मंडल अध्यक्षों, पदाधिकारियों, जिला कार्यसमिति सदस्यों से नमो ऐप से जुड़ने का आह्वान है।''

Content Writer

Mamta Yadav