हरदोई के मेले में ईरानी पहलवान ने पंजाबी पहलवान को दी पटखनी, जीत लिया सबका दिल
punjabkesari.in Sunday, Oct 26, 2025 - 02:31 PM (IST)
हरदोई: पहलवानों की ये जोर अजमाइश,,,दंगल की ये तस्वीर, यूपी के हरदोई की है। जहां संडीला नगर में आयोजित झाड़ी शाह मेले में इस बार कुश्ती प्रेमियों के लिए एक शानदार दंगल का आयोजन किया गया,,, मेले में दूर-दूर से लोग इकट्ठा हुए और अखाड़े में होने वाले मुकाबलों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे,,,आपको बता दें कि इस दंगल में देश-विदेश से पहलवान अपना अपना दांव पेंच दिखाने पहुंचे थे...जिसमें सबसे रोचक मुकाबला पंजाब के पहलवान बलवंत और ईरान के इरफान के बीच देखने को मिली।
मुकाबला शुरू होते ही दोनों पहलवानों ने अपने जबरदस्त दांव-पेच दिखाने शुरू कर दिए,,, पहले काफी समय तक कोई जीत दर्ज नहीं हो पाई,,, और अखाड़ा दर्शकों की चीख-चिल्लाहट से गूंजता रहा,,, हर मुकाबले के साथ भीड़ का उत्साह और बढ़ता गया,,, दर्शक हर मूव पर तालियों की गड़गड़ाहट से माहौल को और रोमांचक बना रहे थे,,, आखिरकार, निर्णायक पल आया जब इरफान ने अपने अद्भुत कौशल का परिचय देते हुए धोबी पछाड़ मारा और बलवंत को पटखनी दी,,, शानदार जीत दर्ज करते हुए ईरान के पहलवान ने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया।
आपको बता दें कि इस दंगल में कई सारे पहलवानों ने अपना अपना दांव पेंच दिखाया,,, कई राज्यों से आए पहलवानों ने अखाड़े में अपने अपने दांव पेच से दंगल का रोमांच बढ़ाया,,,इस दौरान अखाड़े में कदीर पहलवान ने रेफरी की भूमिका निभाई और मुकाबलों को निष्पक्ष रूप से संचालित किया,,,दंगल के दौरान हजारों की भीड़ उत्साह और उमंग से झूम रहे थे,,, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई पहलवानों के हर दांव-पेच को बड़े ध्यान से देख रहा था,,, ये दंगल न सिर्फ एक खेल का आयोजन था, बल्कि लोगों के लिए एक मनोरंजक और यादगार अनुभव भी बन गया।

