आईआरसीटीसी ने जारी किया लखनऊ-नेपाल धार्मिक यात्रा पैकेज

punjabkesari.in Thursday, Apr 28, 2022 - 06:41 PM (IST)

लखनऊ: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने लखनऊ से नेपाल की धार्मिक यात्रा का पैकेज जारी किया है। छह दिन और पांच रातों का यह टूर पैकेज 19 जून को शुरू होगा और 24 जून तक चलेगा। 

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक लखनऊ अजीत कुमार सिन्हा ने बृहस्पतिवार को बताया कि इस टूर पैकेज के तहत लोग अमौसी हवाई अड्डे से काठमांडू के लिए उड़ान भरेंगे। उन्होंने बताया कि इस पैकेज के तहत नेपाल जाने वाले लोगों को पशुपतिनाथ मंदिर, बौद्धनाथ स्तूप तथा दरबार स्क्वायर समेत पोखरा के विभिन्न स्थानों पर पर्यटन के लिए ले जाया जाएगा।

सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज के तहत प्रति व्यक्ति 48,500 रुपये चुकाने होंगे जबकि दो लोगों के एक साथ बुकिंग पर प्रति व्यक्ति 39,000 रुपये देने होंगे। उन्होंने बताया कि इस टूर पैकेज के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया को देखते हुए भविष्य में लखनऊ से नेपाल के कई और पैकेज भी जारी किए जाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static