प्रयागराजः कोरोना से बचाव के लिए रेल के 50 कोच बनेंगे आईसोलेशन वार्ड

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2020 - 03:43 PM (IST)

प्रयागराजः देश में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने भी कमर कसते हुए 50 जनरल यात्री डिब्बों को चिन्हित कर आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए चिन्हित किया गया है। उमरे के जनसंपर्क अधिकारी सुनील कुमार गुप्त ने गुरूवार को बताया कि रेलवे बोर्ड ने 15 साल पुराने जनरल और स्लीपर कोच को आइसोलेशन वार्ड बनाने का निर्देश दिया है। फिलहाल अभी 50 जनरल यात्री डिब्बों को चिन्हित किया गया है। आवश्यकता पड़ने पर स्लीपर कोचों को भी चिन्हित कर उपयोग में लिया जा सकता है।

उत्तर प्रदेश में 2 मौतों के साथ कुल 15 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। जिसमें नोएडा के सबसे ज्यादा 7 लोग, लखनऊ में 2, आगरा में 1 और गोरखपुर में 1 और बाकी जिलों में 1-1 नए मरीज सामने आने के बाद राज्य में इस रोग से संक्रमितों की सख्या बढ़कर 118 हो गई हो गयी है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि 17 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। मैनपुरी के मेडिकल कॉलेज से मंगलवार को सैंपल की रिपोर्ट जारी हुई है, उसमें 3 केस निगेटिव पाए गए है।

Tamanna Bhardwaj