BSP नेता इकबाल उर्फ बाल्ला के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Apr 27, 2019 - 01:23 PM (IST)

सहारनपुर: सहारनपुर के पूर्व बसपा एमएलसी एवं खनन कारोबारी इकबाल उर्फ बाल्ला के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ई.डी.) ने धन शोधन (मनी लांड्रिंग) का मामला दर्ज किया है। सामाजिक कार्यकर्ता रणवीर सिंह की जनहित याचिका पर उच्चतम न्यायालय ने ई.डी. और सी.बी.डी.टी. को मामले की जांच के आदेश दिए। रणवीर सिंह ने शुक्रवार को यहां पत्रकारों को बताया कि उन्होंने दिसम्बर 2015 में उच्चतम न्यायालय में जनहित याचिका दाखिल की थी जिसमें उन्होंने सहारनपुर के गांव मिर्जापुर पोल निवासी खनन कारोबारी पर 10,000 करोड़ रुपए के काले धन को सफेद करने के लिए 111 मुखौटा कम्पनियां बनाई हुई हैं।

सेव इंडिया सोसायटी के सचिव रणवीर सिंह ने बताया कि एस.एफ.आई.ओ. की जांच में इकबाल की 88 कम्पनियां फर्जी पाई गईं। उनके निदेशक इकबाल के नौकर, ड्राइवर और बावर्ची निकले। उन्होंने बताया कि खनन कारोबार में आने से पहले वर्ष 1990 के करीब जिले के बेहट क्षेत्र के गांव मिर्जापुर पोल में इकबाल बाला परचून की दुकान करता था और आसपास लगने वाले पैठ बाजारों में फेरी लगाकर सामान बेचता था। उसके बाद वह शिवालिक जंगलों में खैर की कीमती लकड़ी की तस्करी में शामिल रहा और 1990 के आसपास खनन के छोटे-मोटे ठेके लेने लगा। वर्ष 2002 में वह बसपा में शामिल हो गया। 2017 में बसपा की टिकट पर उसने जिले की बेहट सीट से विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था।

Anil Kapoor