इस तारीख तक वाहनों पर HSRP लगवाना जरूरी, वर्ना ढीली करनी पड़ेगी जेब

punjabkesari.in Monday, Feb 01, 2021 - 12:43 PM (IST)

गौतमबुद्धनगर: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना अनिवार्य कर दिया है। सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 16 अप्रैल के बाद से जिन वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी होगी उनसे 5 हजार रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा। सरकार ने नंबर प्लेट लगवाने के दौरान हो रही परेशानी को देखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए हैं ताकि जनता को कोई परेशानी ना हो।

जानकारी मुताबिक वाहन चालक गाड़ियों के शोरूम में जाकर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बुक करा सकते हैं या फिर इसके लिए खुद ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको इस बेवसाइट www.bookmyhsrp.com, www.makemyhsrp.com और www.siam.in पर जाना पड़ेगा। यहां पर वाहन चालक अपनी जरुरी जानकारी भरकर एचएसआरपी बुक सकते हैं। एचएसआरपी बुक करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपके पास आरसी जरुर हो।

Anil Kapoor