रामजीलाल सुमन के घर हमला करने वाली करणी सेना नहीं योगी सेना है: अखिलेश यादव
punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 02:19 PM (IST)

UP News: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन से मिलने संजय प्लेस स्थित उनके आवास पहुंचे। इस दैरान उन्होंने रामजीलाल सुमन पर हमले पर बात की। उनके खिलाफ विरोध करने वाली करणी सेना और योगी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा है। अखिलेश ने करणी सेना को योगी सेना करार दिया है।
'हिटलर की तरह रखी योगी सेना'
अखिलेश यादव ने कहा, ये करणी सेना नहीं, ये योगी सेना है। उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने इन्हें फंडिंग की है। सरकार से इनकी फंडिंग हो रही है। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने तलवारें लहराईं। पिछड़ा, दलित अल्पसंख्यकों को डराना चाहते हैं। उन्होंने हिटलर की बात करते हुए कहा कि जिस तरह हिटलर सेना रखता था, उसी तरह योगी ने भी लोगों की आवाज दबाने के लिए योगी सेना रखी है, जो लोगों को डरा रही है।