लखनऊ समेत राज्य के अन्य हिस्सों में हो रही बरसात, भीषण गर्मी से लोगों को मिली राहत

punjabkesari.in Sunday, Jul 18, 2021 - 04:00 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश का दूसरा चक्र शुरू हो गया है। कई दिनों बाद शनिवार शाम को हल्की बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिली है। वहीं अब आज से 20 जुलाई तक लखनऊ ,कानपुर समेत आसपास के शहरों उन्नाव, कन्नौज, इटावा, फतेहपुर, हमीरपुर, हरदोई, जालौन, चित्रकूट, महोबा, औरैया, फर्रुखाबाद आदि क्षेत्रों में अच्छी बारिश के आसार हैं।

वहीं मौसम विभाग ने बिजली गिरने की भी आशंका जताते हुए लोगों को सचेत रहने की सलाह दी है। इस बीच हल्की बारिश से राजधानी में दिन का पारा 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम तापमान दो डिग्री कम हुआ है । अगले 24 घंटे में इसमें भी कमी आने की संभावना है। कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के मौसम विज्ञान विभाग का पूर्वानुमान है कि रविवार से गंगा यमुना के बीच के मैदानी भागों में मानसूनी बारिश की गतिविधियां शुरू हो जाएंगी, जो दो दिन तक लगातार सक्रिय रहेंगी।  बरसात से धान की फसल को काफी फायदा होगा। 

Content Writer

Ramkesh