देश का दुर्भाग्य है कि हम अपने भारतीयों को हिंदू-मुस्लिम से पहचानते हैं: जमाल सिद्दीकी

punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2023 - 04:07 PM (IST)

Ballia News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में 9 साल (9 Years) पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी (Jamal Siddiqui) ने प्रेस वार्ता (Press conference) में कहा कि देश (Country) का दुर्भाग्य है कि हम सब लोग अपने भारतीयों (Indians) को हिंदू-मुस्लिम (Hindu-Muslim) से पहचानते हैं। उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के कैबिनेट (Cabinet) में सक्षम योग्य मंत्री हैं इसलिए देश का नाम दुनिया भर में है। आज मोदी जी दुनिया का नेतृत्व करने में सक्षम है।

विकास के नाम पर भाजपा के साथ जुड़ेंगे मुस्लिम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने विकास का काम किया है। मुसलमान विकास के नाम पर भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ेगा। लेकिन मुसलमान पहले भी सारी पार्टियों के साथ विकास के उम्मीद में जुड़ा था लेकिन लोगों ने उन्हें सिर्फ वोट बैंक बना कर रखा, अशिक्षित रखा, रोजगार नहीं दिया, स्वास्थ्य सेवाएं नहीं दिया। भारतीय जनता पार्टी ने 9 साल में बिना वोट के लालच के जो सेवाएं की है उसे सबने देखा है और लोगों की आंख खुल चुकी है। 

मीडिया के सवालों पर कि राहुल गांधी का एक बयान अमेरिका में आया था कि 1980 में जो हालात दलितों के थे वही हालात आज मुसलमानों के हैं के सवाल पर जमाल सिद्दीकी ने कहा कि इसके जिम्मेदार राहुल गांधी हैं। क्योंकि मुसलमानों ने पंजे को दर्जा दिया था। मुसलमानों को गुमराइत थी कि कांग्रेस ही उनकी अपनी पार्टी है। आज जो दुर्दशा है कांग्रेस और राहुल के पिता व उनकी नानी की वजह से है। यह भारतीय जनता पार्टी है जो मुसलमानों का उत्थान कर रही है। जिनको नल दे रही है, जिनको गैस दे रही है, इनके घरों में बिजली कनेक्शन दे रही है  लोन दे रही है। मैं योगी सरकार का शुक्रिया अदा करता हूं कि बिना वोट के लालच किए हुए, बिना देखे हुए कि कौन हमारा वोटर है कौन नहीं है  33%  हमारे अल्पसंख्यक मुसलमान भाई हैं उनको योजनाओं का लाभ हुआ है।

 

Content Writer

Mamta Yadav