तबलीगी जमात पर बैन लगाना गलत, फैसले पर पुनर्विचार करे सऊदी अरब: दारुल उलूम देवबंद

punjabkesari.in Tuesday, Dec 14, 2021 - 01:54 PM (IST)

देवबंद: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में स्थित विश्वविख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद इस्लामी मिशनरी आंदोलन तबलीगी जमात पर सऊदी अरब सरकार द्वारा बैन लगाने पर कड़ी नाराजगी जताई है। मौलाना अबुल कासिम नोमानी ने सऊदी सरकार से एक बार अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की है। उन्होंने कहा इस फैसले से पूरे देश में मुसलमानों के प्रति गलत संदेश जाएगा।  जिसे लेकर सहारनपुर में विरोध किया जा रहा है।
 


देवबंद के मौलाना अबुल कासिम नोमानी ने बताया तबलीगी जमात अपनी स्थापना के पहले दिन से ही मुसलमानों को मस्जिदों से जोड़ने का काम कर रही है और इसका फैलाव लगभग पूरी दुनिया में है। इससे जुड़े लोगों पर  शिर्क, बिदअत और दहशतगर्दी का इल्जाम लगाना बिल्कुल गलत है। बता दें कि सऊदी अरब ने तबलीगी जमात को आतंकवाद करार देते हुए  प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी मुस्लिम देश ने इस्लामी मिशनरी पर खुलेआम आतंकवाद का आरोप लगाया है। 

Content Writer

Ramkesh