जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के इशारे पर महंत नरसिंहानंद की हत्या को आया था जान मोहम्मद, गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, May 17, 2021 - 03:06 PM (IST)

नई दिल्ली/गाजियाबादः उत्तर प्रदेश गाजियाबाद के डासना मंदिर के महंत नरसिंहानंद की हत्या के लिए आए जान मोहम्मद नाम के बदमाश को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 2 पिस्टल व कारतूस भी बरामद किया है।

बता दें कि मसूरी थाना क्षेत्र के डासना देवी मंदिर के महंत नरसिंहानंद हैं जो कि एक विशेष जाती समुदाय के निशाने पर हमेशा रहते हैं। यही कारण भी रहा कि उन्हें पूर्व में भी पीसीआई से भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। हालांकि एहतियातन मंदिर के महंत को पीएसी की एक बटालियन सुरक्षा में तैनात कर दी गयी है। वहीं दिल्ली पुलिस के अनुसार आरोपी जम्मू कश्मीर का रहने वाला है  और जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठन के इशारे पर महंत की हत्या करने के लिए आया था।

इस बाबत महंत नरसिंहानंद ने भी साफ लफ्जों में कहा है कि वो किसी से डरने वाले नहीं हैं। जिसको भी मारना है आ जाये मैं पूरी तैयारी से इंतजार कर रहा हूं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Related News

static