जेल में बंद आजम खां को देशद्रोह के मामले में मिली राहत, कोर्ट ने खारिज किया परिवाद

punjabkesari.in Tuesday, Apr 12, 2022 - 07:06 PM (IST)

सीतापुर: सीतापुर जेल में बंद आजम खां के लिए एक राहत भरी खबर आई है। साल 2014 में आजम खां के खिलाफ देशद्रोह का मामला सामने आया था। इस पर कोर्ट में परिवाद दाखिल किया गया था। मामले में मुरादाबाद एम.पी.एम.एल.ए. कोर्ट ने परिवाद को खारिज कर दिया है। देशद्रोह का यह मामला सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन की पार्टी में हुए खर्च को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में आजम खां के आपत्तिजनक बयान पर दर्ज हुआ था।

कोर्ट ने लगभग सात साल बाद इस परिवाद को सुनवाई के बाद खारिज कर दिया। वादी मुकद्दमा के द्वारा कोर्ट में ठोस साक्ष्य प्रस्तुत नहीं करने पर इस परिवाद को खारिज कर दिया गया। परिवादी ने अब इस मामले को रिवीजन के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश की कोर्ट में दाखिल करने की बात कही है।

Content Writer

Ramkesh