कोरोना की संभावित तीसरी लहर: जेल में बन्द BSP सांसद ने CMO को सौंपे 100 मेगा जम्बो Oxygen सिलेंडर

punjabkesari.in Thursday, Aug 12, 2021 - 01:11 PM (IST)

मऊ: उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के नैनी जेल में बन्द घोसी लोकसभा के बसपा सांसद अतुल राय ने कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुए 100 मेगा जंबो ऑक्सीजन सिलिंडर CMO को उपलब्ध कराया है। हालांकि सासंद प्रतिनिधि गोपाल राय ने सीएमओ को सिलेंडर दिया है। वहीं सांसद अतुल राय ने समस्त सीएचसी सेंटर को गोंद लेने की घोषणा की है साथ ही हर सेंटर पर ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर और मुफ़्त की दवायें तीमारदारओं के उपचार हेतु उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।

गौरतलब है कि सासंद अतुल राय के द्वारा प्रत्येक विधान सभा में सचल अस्पताल रूपी एम्बुलेंस और पैरा मेडिकल टीम के द्वारा गाँव-गाँव और घर-घर जाकर इंफ़्रारेड थरमा मीटर और पल्स ऑक्सीमीटर द्वारा जाँच की जा चुकी है। इस टेली मेडिसिन पैनल में मौजूद 10 विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श के बाद निःशुल्क दवा वितरण कर 12 ब्लॉक के 832 ग्राम सभा में तक़रीबन 23275 से ज़्यादा व्यक्तियों को जाँच उपरांत कोविड पॉजिटिव के हलके लक्षण पाये जाने पर एवं कोविड निगेटिव होने के बावजूद उसके सिम्पटम्स पाए जाने पर कोविड किट उपलब्ध करायी गयी थी। जिसके बाद आज थर्ड वेव की तैयारियों के स्वरूप में डीएफवाई ( डॉक्टर फ़ॉर यू ) के विशेषज्ञ डॉक्टर की टीम के द्वारा कार्यशाला एवं थर्ड वेव के लिए टेली मेडिसिन पैनल में पीडीऐट्रिक विशेषज्ञ डॉक्टर चेतन खरे डी॰एम॰ PEADIATRIC ( Gipmer) खरे के साथ साथ ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर और बच्चों की दवा की अलग से व्यवस्था सुनिस्चित कर ली है।

Content Writer

Umakant yadav