पत्नी के आत्महत्या करने पर जेल में बंद पति ने लगाई फांसी, मौत

punjabkesari.in Sunday, Jan 03, 2021 - 05:03 PM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश में मेरठ की चौधरी चरण सिंह जिला जेल में दहेज हत्या के आरोपी विचाराधीन कैदी ने आज सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार लिसाड़ी गेट क्षेत्र के लक्खीपुरा निवासी साजिद की शादी वर्ष 2019 में जिले के कस्बा किठौर निवासी रिहाना से हुई थी। बताया गया है कि गत वर्ष 23 नवम्बर को रिहाना ने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

उन्होंने बताया कि इस मामले में रिहाना के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था, जिसपर पुलिस ने उसके पति साजिद और उसकी मां को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। रविवार सुबह जेल में साजिद ने फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना जेल प्रशासन ने थाना मेडिकल को दी, जिसके बाद पुलिस ने शव फंदे से उतरवाकर पोस्टमाटर्म के लिए भिजवा दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static