जयमाल के दौरान आतिशबाजी से झूले में लगी आग, जले दूल्हा-दुल्हन

punjabkesari.in Friday, Apr 29, 2016 - 09:03 PM (IST)

कानपुर(अमरीश त्रिपाठी): शादी में जयमाल के दौरान आतिशबाजी से झूले में लगी आग, जले दूल्हा-दुल्हन और ऑपरेटर की जमकर हुई पिटाई। यह खबर उन लोगों के लिए है जो शादी समारोह में जयमाल के दौरान कोल्ड फायर आतिशबाजी का इस्तेमाल करते हैं,क्योंकि आज हम आपको दिखाएंगे,यह कोल्ड फायर कितनी खतरनाक हो सकती है।
 
तस्वीरें कानपुर की है, जहां नौबस्ता थानाक्षेत्र के हमीरपुर रोड पर स्थित एक गेस्ट हॉउस में शादी समारोह में जयमाल की रश्म चल रही थी। जयमाल के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले जयमाल झूले पर दुल्हे और दुल्हन ने एक दूसरे को जैसे ही वरमाला पहनाई, जयमाल झूले में कोल्ड फायर आतिशबाजी से आग लग गई। ऑपरेटर ने इलेक्ट्रिक स्विच ऑन कर दिया जिससे यह हादसा हुआ। इस कोल्ड फायर के लिए प्रयोग किया गया एक सॉकेट ब्लास्ट हो गया और झूले में आग लग गई जिससे दूल्हा दुल्हन चीख उठे और अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह हिम्मत जुटा कर झूले से दुल्हा-दुल्हन को किसी तरह नीचे उतारा और उन्हें पास के निजी अस्पताल में ले गए। राहत की बात यह रही कि दोनों अधिक जलने से बच गए। पर दोनों के कपड़े जल गए और पैर झुलस गए। इस बात से नाराज वहां मौजूद लोगों ने झूले के ओपेरटर को जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। यह सारी घटना गेस्ट हॉउस में लगे सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई है।