काशी की गंगा में प्रवाहित की जाएंगी जेटली की अस्थियां

punjabkesari.in Saturday, Sep 07, 2019 - 06:14 PM (IST)

 

वाराणसीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की अस्थियां रविवार को यहां पवित्र गंगा नदी में प्रवाहित की जाएंगी। भाजपा काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने शनिवार को यहां बताया कि दिवंगत नेता के परिजन रविवार को पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे दिल्ली से विमान से अस्थि कलश लेकर बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचेंगे। उसके बाद दोपहर विधिविधान के साथ अस्थियों को गंगा मे प्रवाहित किया जायेगा।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहद करीब माने जाने वाले पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री जेटली का निधन 24 अगस्त को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) हो गया था। वह 66 वर्ष के थे। उनका अंतिम संस्कार दिल्ली के निगमबोध घाट पर 25 सितंबर को किया गया था।


 

Tamanna Bhardwaj