जालौन: डीसीएम ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Thursday, Aug 19, 2021 - 02:56 PM (IST)

जालौन: जिले एट थाना क्षेत्र के कानपुर-झांसी राजमार्ग में गिरथान गांव के नजदीक बृहस्पतिवार की दोपहर एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। एट थाने के उपनिरीक्षक (एसआई) चेतराम ने बृहस्पतिवार को बताया कि कानपुर-झांसी राजमार्ग में गिरथान गांव के नजदीक आज दोपहर एक डीसीएम वाहन ने आगे जा रही बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार नसरीन (32), और शिखावत (35) की मौके पर ही मौत हो गयी और उनके साथ पीछे बैठा कलीम (34) गंभीर रूप से घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद चालक डीसीएम वाहन छोड़कर भाग गया। वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। एसआई ने बताया कि नसरीन और शिखावत के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घायल व्यक्ति कलीम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static