जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने मुजफ्फरनगर दंगे में विस्थापित 66 परिवारों को दिए मकान

punjabkesari.in Wednesday, Aug 25, 2021 - 05:56 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने 2013 के मुजफ्फरनगर सांप्रदायिक दंगे के दौरान विस्थापित हुए 66 परिवारों को बुधवार को मकान उपलब्ध कराये। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने एक कार्यक्रम के दौरान 66 परिवारों के सदस्यों को बागोवली गांव में बनाये गये मकानों की चाबियां सौंपीं। 

मदनी ने कहा कि यह इस्लामिक संगठन अबतक 151 परिवारों को मकान उपलब्ध करा चुका है जो संघर्ष के दौरान जिले में अपने मूल स्थानों से विस्थापित हुए थे। अगस्त-सितंबर, 2013 में मुजफ्फरनगर एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में सांप्रदायिक दंगे में 60 लोगों की जान चली गयी थी और 40,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए थे। 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj