जम्मू-कश्मीर भारत का अटूट हिस्सा है: राजनाथ सिंह

punjabkesari.in Sunday, Oct 07, 2018 - 04:31 PM (IST)

लखनऊ: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अटूट अंग है और रहेगा तथा दुनिया में कोई भी ताकत इसे हमसे छीन नहीं सकती।

राजनाथ आज यहां केन्द्रीय आरक्षित पुलिस बल(सीआरपीएफ) के बिशेष विंग वैपन एक्सपर्ट फोर्स के 26वें स्थापना दिवस के अवसर पर बोल रहे थे। आरपीएफ के जवान कानून-व्यवस्था जैसी प्रमुख सम्स्याओं से निपटने के अलावा राहत एवं बचाव मामलों में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कश्मीरी लोगों और आतंकियों के साथ निपटने और संतुलन बनाए रखने के लिए सीआरपीएफ की स्थापना की।

उन्होंने कहा कि अगर कोई आतंकी गतिविधियों में संलिप्त रहता है तो दुनिया की कोई भी ताकत उस व्यक्ति को धाराशाही करने से रोक नहीं सकती। जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में कमी हुई है क्योंकि सुरक्षा बल आतंकियों को मुंहतोड़ जबाव दे रहे हैं। राजनाथ ने कहा कि देश में 3 वर्षों में माओवाद और नक्सलवाद खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ के जावानों के साथ कड़ी मेहनत और राज्य पुलिस बल के सहयोग से नक्सलवाद का खात्मा यकीनी है।

Anil Kapoor