आनलाइन ट्रेडिंग के विरोध में 21 जनवरी को राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन करेंगे व्यापारी

punjabkesari.in Saturday, Jan 19, 2019 - 05:24 PM (IST)

 

लखनऊः आनलाइन ट्रेडिंग के विरोध में उत्तर प्रदेश के खुदरा व्यापारी 21 जनवरी को राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन करेंगे। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने शनिवार को आरोप लगाया कि आनलाइन ट्रेडिंग को बढ़ावा देकर केन्द्र सरकार कारपोरेट घरानो का पोषण और खुदरा व्यापारियों का शोषण कर रही है। आनलाइन ट्रेडिंग से पिछले दो तीन सालों में करीब 40 फीसदी खुदरा व्यापार समाप्त हो चुका है।

उन्होंने बताया कि इसके विरोध में राज्य भर में व्यापारी वाहन जुलूस निकालेंगे और जिला मुख्यालयों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं वित्त मंत्री अरूण जेटली को संबोधित ज्ञापन देंगे। व्यापारी नेता ने कहा कि देश भर में छह करोड़ खुदरा व्यापारी पांच करोड़ से अधिक लोगों को नौकरी दिये हुये है जिनके परिवारों से 24 करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित होते हैं। खुदरा व्यापार में संकट आने से इसका सीधा असर देश की बड़ी आबादी पर पड़ेगा।

Tamanna Bhardwaj