मुजफ्फरनगर में जाट लड़कियों ने दलित को पीटा, इलाके में भारी तनाव

punjabkesari.in Monday, Oct 16, 2017 - 09:35 AM (IST)

मुजफ्फरनगरः मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में जाट समुदाय की 4 लड़कियों ने एक दलित लड़की की पिटाई कर दी, जिससे इलाके में तनाव फैल गया। घटना के बाद गांव में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और तनाव कम करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है।

सर्किल ऑफिसर (सीओ) राजीव कुमार ने बताया कि कथित पीड़िता के पिता अजय सिंह ने आरोपी लड़कियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जो कथित तौर पर जाट समुदाय की हैं। ये सभी लड़कियां बारहवीं कक्षा की छात्रा हैं।

पीड़िता के पिता के मुताबिक, चारों लड़कियों ने शनिवार को पचेंदा गांव में उनकी बेटी की पिटाई की। घटना की खबर जैसे ही गांव के दलितों को मिली तो उन्होंने कानून-व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन किया और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। सीओ ने बताया कि घटना के बाद गांव में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और तनाव कम करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है।