‘जाट रेजीमेंट’ की सेना भर्ती में धोखाधड़ी करने वाले 2 युवक गिरफ्तार, जानिए वजह?

punjabkesari.in Tuesday, Oct 13, 2020 - 02:51 PM (IST)

बरेली: जाट रेजीमेंट की भर्ती में धोखाधड़ी करने के आरोप में दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अंकित कुमार आगरा जिले के सालेह नगर खेड़ागढ़ तथा चंद्रवीर इटावा जिले के जसवंत नगर का रहने वाला है।

बरेली के वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने बताया कि सैन्‍य अधिकारियों ने इन दोनों युवकों को कैंट पुलिस को सौंपा। जाट रेजीमेंट में 6 अक्‍टूबर से चल रही भर्ती में ये दोनों अभ्‍यर्थी थे। दोनों ने मेडिकल परीक्षण के दौरान एक दूसरे के नाम का उपयोग किया और फर्जीवाड़ा करने की कोशिश की। सजवान के मुताबिक सोमवार को जाट रेजीमेंट की भर्ती के लिए जब मेडिकल परीक्षण चल रहा था तो अंकित और चंद्रवीर ने धोखा देने का प्रयास किया। अंकित की आंख में दिक्‍कत है जबकि चंद्रवीर को चर्म रोग है।

उन्होंने बताया कि परीक्षण के दौरान दोनों एक दूसरे के स्‍थान पर मेडिकल कराने पहुंच गए। फोटो से पहचान होने पर इनको पकड़ लिया गया। दोनों के खिलाफ लेफ्टिनेंट सूर्य कुमार की ओर से कैंट थाने में तहरीर दी गई जिसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया।

Umakant yadav