जौनपुर: 10 हिस्ट्रीशीटर अपराध से तौबा करते हुए शपथपत्र लेकर पहुंचे थाने, थानेदार ने सभी को भेजा घर

punjabkesari.in Sunday, Dec 31, 2023 - 04:58 PM (IST)

जौनपुर: उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के बरसठी थाने के दस हिस्ट्रीशीटर अपराधियों ने अपराध जगत से पूरी तरह से तौबा कर ली है। हाथ में कभी गुंडागर्दी न करने की तख्तियां लेकर शपथपत्र भी पुलिस को सौंपा है। सूबे में अपराधियों के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कड़ी सख्ती का असर अपराधियों पर साफ दिखायी देने लगा है। इसी क्रम में जौनपुर के दस हिस्ट्रीशीटर अपराध से पूरी तरह से किनारा करते हुए फिर कभी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त न होने की कसम खाते हुए थाने पहुंचे हैं। शनिवार को सभी हिस्ट्रीशीटर एक साथ हाथ में गुण्डागर्दी न करने के लिखी तख्तियां लेकर थाने पहुंचकर लिखित शपथ पत्र भी दिया। थानेदार ने अपराधियों के बातों से संतुष्ट होकर सभी को घर वापस भेज दिया।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सूबे में योगी सरकार बनने के बाद से ही पुलिस अपराधियों पर कहर बरसा रही है। आये दिन बदमाश पुलिस की गोलियों के शिकार होकर दिव्यांग हो रहे है। बरसठी थानाध्यक्ष गोविन्द देव मिश्रा ने थाने के हिस्ट्रीशीटरों को पुलिस अधीक्षक डॉ़ अजयपाल शर्मा द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के बारे में जानकारी दिया। एसपी की मंशा को जानकर थाने आकर दस हिस्ट्रीशीटरो ने अपराध जगत से नाता तोड़ने में ही भलाई समझा। 

शनिवार को थाने के हिस्ट्रीशीटर अशोक कुमार मिश्रा निवासी निगोह, दिनेश कुमार यादव निवासी राजापुर , सुबाष पुत्र स्व0 राजबली निवासी दतांव, मुन्ना पुत्र स्व0 हवलदार निवासी बारीगांव, रमई पुत्र स्व0 झुलई निवासी निगोह, उपेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 बलिकरन निवासी भदरांव, शिवप्रकाश उफर् करिया निवासी दतांव, दशरथ सिंह पुत्र भरत सिंह निवासी गनेशपुर , रूपचन्द यादव पुत्र राम सूरत यादव निवासी पल्टूपुर और सुधाकर सिंह पुत्र काशी प्रसाद सिंह निवासी महमूदपुर बडेरी ने अपने हाथ में भविष्य में अपराध न करने की लिखी तख्तियां लेकर थाने पहुंचकर लिखित शपथ पर दिया। थानाध्यक्ष ने सभी को पुन: समझा बुझाकर घर वापस भेज दिया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static