जौनपुर: जमीन विवाद में 3 की मौत: कार्य में लापरवाही पर इंसपेक्टर समेत 4 निलंबित

punjabkesari.in Monday, Aug 24, 2020 - 12:42 PM (IST)

जौनपुर: जिले में कर्तव्य पालन में लापरवाही व शिथिलता बरतने के आरोप में खुटहन थाने के इंसपेक्टर समेत 4 पुलिसवालों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है । 

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने आज यहां कहा कि जिले में खुटहन के गांव फिरोजपुर में दो पट्टीदारों के मध्य जमीन विवाद को लेकर रविवार को हुई घटना में 2 सगे भाइयों सहित 3 लोगों की मृत्यु हो गई और 17 लोग घायल हो गए थे। घटनास्थल पर आए वाराणसी के पुलिस महानिरीक्षक विजय सिंह मीणा ने प्रथम द्दष्टया स्थानीय पुलिस की लापरवाही देखी तो उन्होंने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि यहां के प्रभारी निरीक्षक, हल्का के दरोगा और कोबरा के 2 सिपाहियों को निलंबित किया जाए ।

पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक खुटहन जगदीश कुशवाहा, हल्का दरोगा उप निरीक्षक द्वारिका प्रसाद यादव, व कोबरा मोबाइल के 2 आरक्षी त्रिगुण कुमार और दीपक कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया । पट्टीदारों के संघर्ष के मामले में 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है । घायलों का इलाज हो रहा है जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static