Jaunpur News: बदमाशों ने सर्राफा व्यवसाई को सरेराह मारी गोली, हालत गंभीर

punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2024 - 01:51 AM (IST)

Jaunpur News: उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के चंदवक क्षेत्र में बुधवार शाम दुकान बंद कर कार से घर जा रहे सर्राफा व्यवसायी को उन्हीं के वाहन में बैठा बदमाश गोली मारकर फरार हो गया।

पुलिस के अनुसार क्षेत्र के चकरा गांव निवासी सर्राफा व्यवसायी विक्रांत सेठ (25) की कोइलारी बाजार में सराफा की दुकान है। वह रोज की भांति शाम 6 बजे दुकान बंद कर अपनी कार से घर जा रहे थे कि बीच रास्ते में बदमाश कहाँ उनकी गाड़ी में बैठ गया पता नहीं चल पाया।

वह अइलिया गांव के सामने पहुंचे ही थे कि बदमाश गोली मारकर गाड़ी से उतर भाग गया। घायल को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static