श्रमजीवी एक्‍सप्रेस ब्‍लास्‍ट कांड: अब इस दिन होगी आरोपियों की सुनवाई

punjabkesari.in Wednesday, Aug 24, 2016 - 11:38 AM (IST)

जौनपुर: श्रमजीवी ट्रेन बम विस्फोट के आरोपी ओबेदुर्रहमान उर्फ बाबू भाई के मामले की सुनवाई थी, लेकिन अदालत में 2 अन्य आरोपियों के उपस्थित नहीं होने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। मामले की अगली सुनवाई अब 30 अगस्त को होगी। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ( प्रथम) बुद्धिराम यादव की अदालत में कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपी ओबैदुर्रहमान को पेश किया गया।

विस्फोट में शामिल 2 अन्य आरोपियों की अनुपस्थित होने के कारण अगली सुनवाई 30 अगस्त को होगी। अदालत ने इन दोनों आरोपियों को हैदराबाद से लाने के लिए वारंट भी भेजा था, लेकिन दोनों आरोपी जौनपुर अदालत में हाजिर नहीं हो सके जिसके कारण इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी।

दोनों आरोपी नफीकुल विश्वास एवं हिलालुद्दीन उर्फ हिलाल के इसी मामले की सुनवाई अदालत अब 20 सितम्बर को करेगी। एक आरोपी आलमगीर उर्फ  रोनी को अदालत ने 30 जुलाई को फांसी की सजा और 10 लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई थी। उसे 12 अगस्त को जौनपुर से कड़ी सुरक्षा के बीच केंद्रीय कारागार नैनी इलाहाबाद भेजा गया है।