जावेद हबीब पर करोड़ों की ठगी का आरोप: बिटकॉइन स्कीम से उड़ाए निवेशकों के पैसे, 32 FIR और लुकआउट नोटिस जारी

punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 07:22 AM (IST)

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में देश के जाने-माने हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब, उनके बेटे अनोज हबीब और सहयोगी सैफुल पर धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगा है। पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ 32 एफआईआर दर्ज की हैं।

निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी
आरोप है कि तीनों ने Follicle Global Company (FLC) के नाम से एक योजना चलाई थी। उन्होंने लोगों को बिटकॉइन में निवेश कर भारी मुनाफा कमाने का झांसा दिया। कई लोगों से 5 से 7 लाख रुपए तक वसूले गए और 50 से 70 प्रतिशत मुनाफा देने का वादा किया गया। लेकिन ढाई साल बीत जाने के बाद भी किसी निवेशक को ना तो मुनाफा मिला, ना ही उनकी रकम वापस की गई।

अब तक 5 से 7 करोड़ की ठगी सामने
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई के अनुसार, अब तक की जांच में 5 से 7 करोड़ रुपये की ठगी की बात सामने आई है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि यह रकम और ज्यादा भी हो सकती है, क्योंकि शिकायतें लगातार आ रही हैं।

पुलिस ने जारी किया लुकआउट नोटिस
पुलिस को शक है कि आरोपी देश छोड़ सकते हैं, इसलिए जावेद हबीब, उनके बेटे और सैफुल के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। इससे वे देश से बाहर नहीं जा सकेंगे।

वकील ने दी बीमारी की दलील
रविवार को जावेद हबीब के वकील पवन कुमार ने पुलिस से मुलाकात की और हबीब की मेडिकल रिपोर्ट सौंपी। उन्होंने बताया कि हबीब की दिल की तबीयत ठीक नहीं है और हाल ही में उनके पिता का निधन भी हुआ है। इसलिए वे पुलिस के सामने पेश नहीं हो सके।

पुलिस की सख्ती – हबीब को खुद पेश होना होगा
थाना प्रभारी गोविंद कुमार ने बताया कि विस्तृत जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने वकील को साफ कहा कि जावेद हबीब को खुद उपस्थित होकर बयान देना होगा, केवल वकील के जरिए सफाई नहीं चलेगी।

'हम पूरी तरह सहयोग करेंगे' – वकील
वकील पवन कुमार ने मीडिया से कहा कि हम कानून में भरोसा रखते हैं और जांच में पूरा सहयोग देंगे। हमें उम्मीद है कि जांच निष्पक्ष होगी और कोई अन्याय नहीं होगा।

जांच जारी, नई शिकायतें भी आ रही
संभल पुलिस का कहना है कि यह मामला कई निवेशकों से जुड़ा है, और जांच अभी चल रही है। पुलिस सभी डिजिटल लेनदेन और दस्तावेजों की पड़ताल कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कुल कितने लोगों से कितनी ठगी हुई है और किसकी क्या भूमिका रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

static