''डिप्रेशन की शिकार हैं जया बच्चन...'', महंत रविंद्र पुरी ने विवादित बयान पर जताई नाराजगी
punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 08:45 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_08_44_588173913unnamed.jpg)
महाकुंभनगर: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी महराज ने समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद जया भादुड़ी बच्चन के विवादित बयान की आलोचना करते हुए कहा कि सपा सांसद अवसाद की शिकार हैं। अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने कहा ''जया बच्चन ने कहा कि मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ में मारे गए लोगों के शवों को गंगा में बहाया गया है। क्या जया बच्चन अपने कथन को साबित कर सकती हैं, क्या उन्होंने शवों को गंगा में बहाते हुए देखा, क्या वह महाकुंभ में आई थी।''
''उन्हें ऐसे अनर्गल बयानबाजी से बचना चाहिए''
अध्यक्ष ने नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें ऐसे अनर्गल बयानबाजी से बचना चाहिए। उन्होंने कहा जया बच्चन ने यह भी कहा कि महाकुंभ में जितनी भीड़ दिखायी गयी है, वास्तव में उतनी भीड़ है नहीं। क्या वह महाकुंभ में आयीं थी। मैं कहना चाहूंगा कि जया जी महाकुंभ में आती और देखती यहां की भीड़, करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु यहां इकट्ठा रहे और आस्था की डुबकी लगाई। ऐसे झूठे आरोप लगा रही हैं कि शवों को गंगा जी में फेंका गया। आप बहुत अच्छी हैं, आप को इस प्रकार की बातें नहीं करनी चाहिए।''
'आप सनातन विरोधी बातें कर रही हैं'
महंत ने कहा ''अमिताभ बच्चन को हिन्दुस्तान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया मानती है। आप के परिवार को हम लोग हिन्दू मानते हैं फिर भी आप सनातन विरोधी बातें कर रही हैं। महंत रविंद्र पुरी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की बात अलग है, उन्हें वोट बैंक का खतरा है। वो बोलेंगे तो अलग बात है। उन्होंने कहा कि जया बच्चन तो राज्य सभा में हैं, उनको क्या खतरा है। अखिलेश ने हमेशा सनातन का विरोध किया है। राम मंदिर आंदोलन में कार सेवकों पर सपा सरकार ने गोलियां चलवाई थी, उनका विषय अलग है। सपा ने जब कारसेवकों पर गोलियां चलवाई थी तब उन्होंने गिनती किया था कि हमारे कितने साधु और कारसेवक मारे गए थे।''