संसद में दिखा जया बच्चन का अलग रूप, महिलाओं के खिलाफ हिंसा का उठाया मुद्दा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 03, 2019 - 02:30 PM (IST)

लखनऊ/नई दिल्लीः ‘मैं हमेशा एक ही विषय पर बोलती रही हूं और मैंने प्रतिज्ञा की है कि मैं बार-बार एक उस विषय पर तब तक बोलती रहूंगी जब तक मुझे जवाब न मिल जाए।'' समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने बुधवार को राज्यसभा में शून्य काल में महिलाओं के खिलाफ हिंसा की बढ़ती घटनाओं से आहत होकर यह बात कही और राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के दहेज़ हत्या, बलात्कार, यौन दुर्व्यहार तथा घरेलू हिंसा से सम्बन्धित आंकड़े पेश किए।

बीच-बीच में वह इस हिंसा को शर्मनाक भी बताती रही, लेकिन तीन मिनट का समय बीत जाने के कारण वह अपनी पूरी बात नहीं कह सकी। उपसभापति एम. वेंकैया नायडू ने उन्हें आगे बोलने की अनुमति नहीं दी जिस पर उन्होंने यह टिप्पणी की, ‘राम राज्य आ गया है।' इस पर नायडू ने कहा, ‘‘अपनी बात कहें, अपना बयान न पढ़ें तथा ‘शर्मनाक है' के नारे न लगायें।''

उन्होंने यह भी कहा कि रामराज्य तो पहले से चल रहा है। श्रीमती बच्चन ने कहा कि वह कोई बयान नहीं पढ़ रही हैं बल्कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा के आंकड़े पेश कर रही हैं। वह अपनी बात पूरी करती, तभी तीन मिनट का समय बीत गया और माइक्रोफोन से उनकी आवाज़ कट गई।  

Ruby