रैली में बोलीं जया बच्चन- पूनम सिन्हा नहीं जीती तो मुझे मुंबई में नहीं मिलेगी एंट्री

punjabkesari.in Wednesday, May 01, 2019 - 10:49 AM (IST)

लखनऊः लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार में जुटीं समजावादी पार्टी की नेता जया बच्चन ने लखनऊ से सपा प्रत्याशी पूनम सिन्हा के समर्थन में रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर उनकी जीत नहीं हुई तो वह मुझे मुंबई में घुसने नहीं देंगी। 

उन्होंने कहा कि वह मेरी दोस्त हैं और पिछले 40 वर्षों से उनसे अच्छे संबंध हैं। आप सबको पूनम को जिताने का वादा करना होगा। जो उत्साह मुझे यहां दिखाई दे रहा है, मैं यह उत्साह वोटिंग के दौरान देखना चाहती हूं।  साथ ही उन्होंने रैली में बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस वक्त देश का जो रखवाला है, वही देश में गड़बड़ कर रहा है। रखवाले की जिम्मेदारी बहुत जरूरी और बहुत अहम है। 

गौरतलब है कि, पूनम सिन्हा 16 अप्रैल को सपा में शामिल हुई थीं। वह लखनऊ से सपा की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। वहीं राजनाथ सिंह बीजेपी तो आचार्य प्रमोद कृष्णम कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं। 

Deepika Rajput