जयंत चौधरी ने मायावती के साथ की मुलाकात, यूपी के समीकरण पर हुई चर्चा

punjabkesari.in Saturday, Mar 16, 2019 - 06:04 PM (IST)

लखनऊः सपा-बसपा गठबंधन के ऐलान होने के बाद पहली बार रालोद नेता जयंत चौधरी बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात की। शनिवार को शाम 4 बजे मायावती के आवास पर जयंत चौधरी पहुंचे। इससे पहले बताया जा रहा था कि इस दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मुलाकात में मौजूद हो सकते थे। सूत्रों के मुताबिक इस मुलाकात में पश्चिमी यूपी के समीकरण पर चर्चा की गई।

ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव को लेकर सपा-बसपा के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है। सपा 37 और बसपा 38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं, 3 सीटें आरएलडी (RLD) को दी गई हैं। अमेठी और रायबरेली से सपा-बसपा गठबंधन कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगा। चौधरी अजीत सिंह की पार्टी आरएलडी पश्चिमी यूपी की मथुरा, मुजफ्फरनगर और बागपत सीट से चुनाव लड़ सकती है।

 

Tamanna Bhardwaj