जयंत चौधरी का भाजपा पर जोरदार हमला, कहा-'भाजपा बहुत जूतिया पार्टी है'

punjabkesari.in Monday, Apr 01, 2019 - 02:06 PM (IST)

बागपतः बागपत में आरएलडी उपाध्यक्ष जयंत चौधरी का एक बार फिर विवादित बयान सामने आया है। जयंत ने मेरठ के रैली में पीएम मोदी द्वारा गठबंधन को शराब बताने के बयान पर बोलते हुए कहा कि उन्होंने हमें नहीं किसानों और मजदूरों को शराबी बोला है और अगर देश का किसान शराबी है तो मैं भी नशे में हूं।

जयंत चौधरी ने कहा है कि, “ये आपको शराबी कहें, ये आपको मिलावटी कहें, तो मैंने भी इनके लिए नाम सोच रखा है... मैं गाली तो नहीं देना चाहता इनको, लेकिन ये बहुत बहुत बहुत बड़े जूतिए हैं, जूतिए, बहुत जूतिया पार्टी है।”

उन्होंने बीजेपी को धमकी देते हुए कहा कि या तो किसानों का पैसा लौटा दो, नहीं तो अजित सिंह की और सपा-बसपा के लोगो एक आवाज पर हमारे लोग बीजेपी कार्यलय की एक एक ईंट उखाड़ कर रख देंगे।

युवाओं पर बोलते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि युवा जानते है कि शरीर मे प्यार का नशा कैसा होता है और ये ऐसा नशा है। जो मां-बाप को भुला देता है। बता दें कि जयंत चौधरी का ये बयान बागपत के अमीननगर सराय कस्बे में एक चुनावी सभा के दौरान दिया गया। जहां जयंत चौधरी अपने पक्ष में वोट मांगने आओ थे। जयंत चौधरी बागपत से गठबंधन प्रत्याशी हैं।


 

Tamanna Bhardwaj