महापंचायत में बोले जयंत चौधरी- मोदी सरकार का कृषि कानून किसानों के लिए ‘डेथ वारंट''

punjabkesari.in Sunday, Feb 14, 2021 - 10:06 AM (IST)

आगरा: रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने शनिवार को केंद्र पर निशाना साधा और कहा कि केंद्र के कृषि कानून किसानों के लिए ‘डेथ वारंट' हैं। चौधरी आगरा में अकोला के चाहरवाटी डिग्री कॉलेज के मैदान में आयोजित महापंचायत को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मंच पर खाट लगवाकर उसपर पंचों को बिठाया और खुद मंच पर नीचे की ओर बैठे। जयंत चौधरी ने महापंचायत में कहा, ‘‘केंद्र सरकार का कृषि कानून किसानों के लिए ‘डेथ वारंट' (मृत्यु वारंट) है।

किसान सरकार के पास न पहुंच जाएं, इसलिए इस समय की सरकार ने हालात खराब कर रखे हैं।'' उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कभी किसानों को आंदोलनकारी घोषित करती है तो कभी पुलिस की मदद से किसानों पर पानी की बौछार करती है। चौधरी ने कहा कि सरकार ने सड़क पर गढ्डे कर दिए हैं, सड़कों पर कीलें लगा दी हैं जिससे कोई किसान सरकार के अधिकारियों से इन कानूनों के संबंध में बात न कर सके। 


 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj