शिक्षक के घर की नींव की खुदाई के दौरान घड़ों में मिले आभूषण

punjabkesari.in Sunday, Dec 29, 2019 - 11:38 AM (IST)

हरदोईः आज के समय में किसी के हांथ में खजाना लग जाए तो उसकी चांदी है। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला में एक रिटायर्ड शिक्षक के घर की नींव की खुदाई के दौरान घड़ों में ज्वेलरी और पुराने सिक्के मिले,हालांकि जमीन से निकले खजाने की सूचना स्थानीय पुलिस और राजस्व अधिकारी को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम की निगरानी में ज्वेलरी और चांदी के सिक्कों को सील कर दिया गया।

जांच के लिए आभूषणों को भेजा जाएगा पुरातत्व विभाग
खुदाई के दौरान मिले सोने के आभूषणों और चांदी के सिक्कों को खुदाई में मिले पुराने सोने की ज्वेलरी और चांदी के सिक्कों को सील कर जांच के लिए पुरातत्व विभाग भेजा गया है। जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि यह गहने और सिक्के कितने पुराने हैं और इनका ऐतिहासिक महत्व क्या है।

मजदूरों ने दी आभूषण मिलने की सूचना
शोभित गुप्ता रिटायर्ड शिक्षक हैं। वह अपना घर बनवाने के लिए नींव की खुदाई करा रहे थे। नींव की खुदाई के दौरान अचानक चांदी के सिक्के और लगभग डेढ़ किलो सोने की ज्वेलरी निकली। जिसके बाद खुदाई का काम बंद कर दिया गया। इस बीच काम कर रहे मजदूरों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी। जिसके बाद स्थानीय पुलिस और एसडीएम बिलग्राम मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static