शातिर अंदाज से चुरा ले गई ज्वैलरी, CCTV में कैद हुई महिलाओं की करतूत

punjabkesari.in Wednesday, Nov 29, 2017 - 11:06 AM (IST)

झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक ज्वैलरी की दुकान में चोरी का मामला सामने आया है। जहां 2 शातिर महिलाएं कस्टमर बनकर दुकान पर पहुंची और दुकानदार को ज्वैलरी दिखाने को कहा। इसी दौरान महिलाओं ने मौका पाकर 45 हजार की ज्वैलरी चुरा ली और फिर दुकान से चलीं गई।

जानकारी के अनुसार मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के सराफा बाजार का है। जहां पर रमाकांत की श्री रामराजा सरकार जेवर एलएलपी के नाम से दुकान है। दुकान के मालिक रमाकांत ने बताया कि सोमवार को 2 महिलाएं कस्टमर बनकर मेरी दुकान पर आई और ज्वैलरी दिखाने के लिए कहा। इसके बाद मेरा छोटा भाई उन्हें ज्वैलरी दिखाने लगा।

उन्होंने बताया कि इसी दौरान मौका पाकर महिलाओं ने एक जोड़ी नथ, 3 जोड़ी टॉप्स छिपा लिए। उनके बाहर निकलते ही कलेक्शन पर मुझे शक हुआ। शक होने पर मैंने उनका पीछा किया और पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।