थानेदार के आवास से 35 लाख के जेवर चोरी; पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 04:18 PM (IST)
हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बीते सप्ताह पुलिस लाइन के अंदर थानाध्यक्ष के सरकारी आवास में हुई 35 लाख की सनसनीखेज चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वारदात के पीछे जो कहानी सामने आई है, वह चौंकाने वाली है इस चोरी को अंजाम देने वाले वो महिलाएं और बच्चे निकले, जो पुलिस लाईन में रोज़ कूड़ा-कचरा बीनते थे और इसी बहाने बंद घरों की रेकी कर बच्चों को अंदर घुसाकर पूरा सामान देख लेते थे। उसके बाद महिलाएं ही चोरी की वारदात को अंजाम देती थी और चोरी करने के बाद कीमती सामान को एक व्यक्ति के यहाँ रखवा देती थी।
आवास से 35 लाख के जेवर चोरी
पुलिस ने इस मामले में चोरी करने वाली तीन महिलाओ और सामान रखने वाले एक पुरुष को गिरफ्तार किया है जबकि पांच बच्चो को पुलिस ने संरक्षण में लेकर चोरी की सारी ज्वेलरी बरामद की है .पुलिस पकड़े गए आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई करने में जुटी है। बता दें कि हरदोई की पुलिस लाईन में एक पुलिस थानेदार के घर में 35 लाख रुपए के जेवरों की चोरी की घटना 9 नवंबर को हुई थी। घटना का पता तब चला जब सवायजपुर थानाध्यक्ष प्रिंस कुमार अपनी शीतकालीन वर्दी लेने पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास पहुंचे, तो उन्होंने घर की हालत देख होश खो दिए अलमारियों के ताले टूटे थे, और करीब 35 लाख के जेवर गायब थे। इनमें से 20 लाख के गहने उनके माता-पिता ने शादी में दिए थे और करीब 15 लाख के जेवर पत्नी को उपहार में मिले थे।

4 पुलिसकर्मियों को किया था निलंबित
पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज किया था। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया और स्वाट ,सर्विलांस टीम तथा कोतवाली शहर पुलिस के अलावा कई टीमों को इस चोरी के खुलासे के लिए लगाया था। इस मामले में पुलिस लाईन के गेट पर तैनात चार पुलिसकर्मियों को लापरवाही के आरोप में निलंबित भी किया गया था , पुलिस टीमों ने जब आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और सर्विलांस के जरिये तकनीकी साक्ष्य जुटाए गए, तो मामले में शक पुलिस लाईन में कूड़ा बीनने आने वाली महिलाओं पर शक गया।
ऐसे देते थे चोरी को अंजाम
पुलिस ने ज्योति पत्नी अरविंद ,कल्पना पत्नी दिनेश और लक्ष्मी पत्नी राजेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने बताया वे लोग कबाड़ बटोरने के बहाने बंद घरों की रेकी करते थे, और अपने ही बच्चों को घरों में‘घुसाकर' देखते थे कि अंदर कीमती सामान क्या-क्या है। इसी तरीके का इस्तेमाल उन लोगों ने पुलिस लाइन में स्थित थानाध्यक्ष के आवास पर भी किया। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने धीरेंद्र उफर् धीरू पुत्र अनिल को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से सोने का हार ,मंगलसूत्र ,8 अंगूठियां ,2 चैन, मांग का टीका ,4 जोड़ी पायल ,कान के झुमके ,कान के टॉप्स बरामद किये है पुलिस ने इस मामले में तीनो महिलाओ के जबकि 5 बाल अपचारियों को संरक्षण में लिया है। हालांकि पुलिस ने भले ही थानेदार के घर हुई चोरी का खुलासा करके अपनी पीठ थपथपा ली है लेकिन इस घटना ने पुलिस की गश्त की व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। फिलहाल 35 लाख की चोरी का बड़ा पर्दाफाश कर पुलिस ने राहत की सांस ली है।

