लखनऊ समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में झमाझम बारिश

punjabkesari.in Monday, Jul 08, 2019 - 09:14 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में रविवार को हुई मानसून की बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ में आज 4.902 मिमी बारिश हुई जबकि बाराणसी में 3.602 मिमी, इलाहाबाद में 3.702 मिमी, बलिया में 2.002 मिमी, चुर्क में 3.702 मिमी, कानपुर में 41.02 मिमी, बांदा में 30.06 मिमी, बिजनौर (नजीबाबाद) 5.02 मिमी, मुरादाबाद में 9.08 मिमी, के अलावा बरेली, हरदोई, बाराबंकी, उन्नाव, गोरखपुर, बहराइच और रयबरेली में भी बारिश होने की सूचना है। 

लखनऊ में हुई बारिश के कारण नीचले इलाकों में पानी भरने से जनजीवन प्रभावित रहा। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। कुछ स्थानों पर भारी बारिया की चेतावनी भी दी गई है। राज्य में बारिश एवं वर्षा जनित हादसों में कम से कम लोगों की मृत्यु होने की सूचना है। 

Ajay kumar