झांसी जेल में माफिया अतीक के बेटे अली की तलाशी और वायरल वीडियो का बवाल — जेल के अंदर की फुटेज ने खड़े किए बड़े सवाल!

punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 03:05 PM (IST)

Jhansi News: उत्तर प्रदेश में माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद को प्रयागराज की नैनी जेल से झांसी जेल स्थानांतरित किया गया है। इस ट्रांसफर और जेल प्रवेश के दौरान कथित तौर पर तलाशी का वीडियो वायरल होने पर विवाद खड़ा हो गया है। इस मामले में आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने डीजी जेल को पत्र लिखकर पूरी जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

अमिताभ ठाकुर की आपत्ति
ठाकुर का कहना है कि वायरल वीडियो पहली दृष्टि में झांसी जेल के बाहर की नहीं, बल्कि जेल के अंदर गेट के ठीक भीतर की स्थिति लगती है। इस तरह जेल के अंदर की गोपनीय तलाशी का वीडियो सार्वजनिक करना बहुत गंभीर आरोप है। खासतौर पर ऐसे समय में जब अली अहमद की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नैनी से झांसी स्थानांतरित किया गया था।

कार्रवाई की मांग
आरोपी जेल अधीक्षक और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों के उत्तरदायित्व तय किए जाने की मांग। आरोप सही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए कहा गया है।

ट्रांसफर और वायरल वीडियो
अली अहमद को दो दिन पहले बुधवार को नैनी जेल से झांसी जेल शिफ्ट किया गया। ट्रांसफर के दौरान कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। ये वीडियो और वायरल दावे ही इस मामले को राज्य स्तर पर सुर्खियों में ला चुके हैं। अली अहमद उमेश पाल हत्याकांड में जेल में बंद हैं।

आगे क्या होगा?
जेल प्रशासन और जेल विभाग को पत्र भेजा गया है। डीजी जेल और संबंधित अधिकारियों को जांच के आदेश दिए गए हैं। वायरल वीडियो की असलियत, उसकी लोकेशन और कानूनी नियमों के उल्लंघन की पड़ताल होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static