झांसी: साड़ी के शोरूम में भीषण आग लगने से बुजुर्ग दंपति की जलकर मौत, जिंदा निकाले गए 7 लोग

punjabkesari.in Wednesday, Jun 01, 2022 - 12:33 PM (IST)

झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी शहर में नरिया बाजार स्थित एक इमारत में बुधवार तड़के आग लग जाने से एक बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई और लाखों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया।

PunjabKesari

पुलिस अधीक्षक झांसी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार तड़के लगभग चार बजे नरिया बाजार स्थित पूनम वस्त्र भंडार में संभवतः शार्ट सर्किट से आग लग गई। दुकान के ऊपर ही चार मंजिला भवन में एक परिवार भी रहता था। इस भीषण आग के कारण कुछ रसोई गैस सिलेंडर भी फट गए तथा आग ने इस चार मंजिला भवन को अपनी चपेट में ले लिया।

PunjabKesari

आग की चपेट में आने से पूनम वस्त्र भंडार के मालिक श्रीराम अग्रवाल (70 वर्ष) और उनकी पत्नी शांति देवी (65) की मौत हो गई तथा उनके परिवार के 7 अन्य सदस्य भी झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static