झांसी: रिश्वतखाेर महिला SI संजना निलंबित, पति-पत्नी का विवाद सुलझाने के लिए मांग रही थी खर्चा-पानी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 01, 2020 - 07:32 PM (IST)

झांसी: उत्तर प्रदेश में झांसी के नवाबाद थाने में कार्यरत महिला पुलिस उपनिरीक्षक (एसआई) को रिश्वत मांगने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक शहर(एसपी-सिटी) राहुल श्रीवास्तव ने मंगलवार को बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्राप्त हुआ है बताया गया है कि यह वीडियो नवाबाद थाने की महिला एसआई संजना सिंह का है । वीडियो में वह जनता के किसी काम को करने के लिए रिश्वत मांग रही है।

पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने महिला उपनिरीक्षक को तत्काल निलंबित कर दिया है। पूरे मामले की जांच शहर क्षेत्राधिकारी (सीओ सिटी) को सौंप दी गयी है और जांच के बाद यथोचित कारर्वाई की जायेगी।                     

गौरतलब है कि वायरल वीडियों में पति पत्नी के बीच विवाद का मामला सुलझाने के लिए एसआई खुले तौर पर खर्चे पानी अर्थात रिश्वत की मांग करती नजर आ रहीं हैं। वीडियो के तेजी से वायरल होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तुरंत मामले का संज्ञान लेते हुए कारर्वाई की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static