झांसी: खेतों में लगी आग, तैयार फसल जलकर खाक

punjabkesari.in Saturday, Apr 06, 2019 - 06:48 PM (IST)

झांसीः उत्तर प्रदेश में झांसी के मऊरानीपुर में शनिवार को खेतों में अचानक आग लग गयी जिससे तैयार खड़ी और खेत मे कट कर रखी फसल जलकर खाक हो गयी। मऊरानीपुर नगरपालिका की गौशाला के पास दोपहर खेतों मे लगी आग ,जिसकी सूचना तहसील प्रशासन को किसानों ने दी। फायर ब्रिगेड की मदद से जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक कई खेतों की फसल को आग ने अपनी चपेट में ले लिया था। आग की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा।

किसानों ने बताया कि आग तेजी से फैली और लगभग 40 से 50 बीघा में फसल बरबाद हो गयी। उन्होंने आग बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन आग बहुत तेजी से फैली, फायर ब्रिगेड की गाडियों को भी इस पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

फायर ब्रिगेड के नरेंद्र मिश्र ने बताया कि पहले छोटी गाड़ी भेजी गयी लेकिन बाद में बड़ी गाड़ी लाने को कहा गया जिसके बाद बड़ी गाड़ी मौके पर लायी गयी और आग पर काबू पाया गया। एक ओर पीडित किसान आग से फसल जलकर खाक होने की बात कह रहे हैं तो दूसरी ओर प्रशासन खेतों में आग की बात तो स्वीकार कर रहा है लेकिन फसल को हुए नुकसान को नकार रहा है।








 

Tamanna Bhardwaj