लेटलतीफी के लिए मशहूर झांसी पैसेंजर का इंजन फिर हुआ फेल

punjabkesari.in Sunday, Sep 25, 2016 - 05:16 PM (IST)

लखनऊ: कानपुर और लखनऊ के बीच चलने वाली ट्रेनों में लेटलतीफी के लिए मशहूर 15283 झांसी लखनऊ पैसेंजर ट्रेन का इंजन आज एक बार फिर फेल होने से हजारों यात्रियोंं का सफर दुगर्म हो गया। कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर आज सुबह निर्धारित समय पर पहुंची ट्रेन 15 मिनट की देरी से रवाना हुई। जैतीपुर तक सरपट भाग रही गाडी अचानक खडी हो गई। चालक ने 20 मिनट तक मशक्कत करने के बाद इंजन को चालू किया मगर कुछ दूर चलने के बाद ट्रेन फिर रेंगने लगी। जैतीपुर और हरौनी के बीच मात्र तीन किमी का रास्ता तय करने में ट्रेन को 20 मिनट लगे। स्टेशन के कुछ दूर पहले इंजन फिर बंद हो गया। चालक ने किसी तरह ट्रेन को हरौनी स्टेशन पहुंचाया।   

इंजन फेल होने से प्रतियोगी परीक्षा देने जा रहे सैकडों परीक्षार्थी स्टेशन मास्टर के केबिन में पहुंच गए और परीक्षा में देरी होने के हवाला देते हुए वहां से गुजर रही किसी ट्रेन का रूकवाने की गुजारिश की। स्टेशन मास्टर ने मामले की नजाकत को भांपते हुए कंट्रोलर से 11109 झांसी इंटरसिटी को रोकने का आदेश मांगा। कंट्रोलर की इजाजत मिलते ही एक्सप्रेस ट्रेन को रोका गया और सभी यात्री उस पर सवार होकर गंतव्य स्थान को रवाना हुए। पिछले एक महीने में यह दूसरा मौका है जब झांसी पैसेंजर ट्रेन का इंजन फेल हुआ है। यात्रियों का आरोप है कि उक्त ट्रेन के संचालन में भेदभाव किया जाता है जिसके कारण कानपुर लखनऊ के बीच मात्र 72 किमी की दूरी तय करने में ट्रेन को आमतौर पर तीन से चार घंटे का समय लगता है। यही वजह है कि यात्री इस ट्रेन में सफर करने को कतराते हैं।