28 से पटरी पर दौड़ेगी झांसी-प्रयागराज स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने दी हरी झंडी

punjabkesari.in Thursday, Nov 26, 2020 - 04:45 PM (IST)

महोबाः  झांसी प्रयागराज के मध्य एक और स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी मिल गई है। प्रयागराज से यह ट्रेन 28 नवम्बर से एवं झांसी से यह ट्रेन 29 नवम्बर से संचालित होगी। उत्तर मध्य रेलवे की जनसंपर्क अधिकारी रागिनी सिंह ने बताया कि 28 नवम्बर से ट्रेन नियमित रूप से सुबह छह बजकर पांच मिनट पर प्रयागराज से झांसी के लिए रवाना होगी।

बता दें कि यह गाड़ी संख्या 04112 स्पेशल ट्रेन के रूप में संचालित होगी। उक्त ट्रेन एक्सप्रेस श्रेणी की होगी लेकिन झांसी पहुंचने के पहले 41 रेलवे स्टेशनों पर इसे ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में बिना आरक्षण के यात्रा की अनुमति नहीं होगी। पीआरओ के मुताबिक झांसी से गाडी संख्या 04111 सुबह सात बजकर 40 मिनट पर रवाना होगी जो महोबा बांदा होते हुए शाम छह बजकर 30 मिनट पर प्रयागराज पहुंचेगी। यह ट्रेन अगली सूचना तक रोजाना चलेगी। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static