जिन्ना के बयान पर घिरे सपा प्रमुख, योगी बोले- देश से माफी मांगे अखिलेश

punjabkesari.in Monday, Nov 01, 2021 - 07:36 PM (IST)

लखनऊ: मोहम्मद अली जिन्ना की सराहना करने पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  तंज कसा है। उन्होंने ने देश से अखिलेश यादव को माफी मांगना चाहिए। सीएम ने ने कहा मुलायम सिंह यादव ने 30 अक्टूबर, 1990 को अयोध्या में राम भक्तों पर गोली चलाई थी, मां सरयू का आंचल लाल हो गया था। वहीं अब अखिलेश 'सरदार वल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू से जिन्ना से तुलना कर  तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे है। 

उल्लेखनीय है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को हरदोई की एक जनसभा में मोहम्मद अली जिन्ना की, भारत की आजादी के लिए उनके योगदान की सराहना की थी। सपा प्रमुख ने कहा कि ''सरदार वल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और (मोहम्मद अली) जिन्ना ने एक ही संस्थान से पढ़ाई की और बैरिस्टर बने और उन्होंने आजादी दिलाई। उन्हें आजादी के लिए किसी भी तरीके से संघर्ष करना पड़ा होगा तो पीछे नहीं हटे।" उन्होंने राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ का नाम लिए बिना कहा "अगर कोई विचारधारा (आरएसएस की) है जिस पर प्रतिबंध लगाया गया था तो वह लौह पुरुष सरदार पटेल थे जिन्होंने प्रतिबंध लगाने का काम किया था।'' पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा '' आज, जो लोग देश को एकजुट करने की बात कर रहे हैं, वे आपको और मुझे जाति और धर्म के आधार पर विभाजित कर रहे हैं ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static