जिन्ना विवाद पर बोले श्रीकांत- जिसने लाखों लोगों का कत्लेआम किया उसका देश में कोई स्थान नहीं'

punjabkesari.in Friday, May 04, 2018 - 03:51 PM (IST)

मथुराः उत्तर प्रदेश सरकार में उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा 2 दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे। यहां वह सरकार द्वारा किए कार्यों का लोकार्पण करेंगे। दामोदरपुरा के प्राथमिक विद्यालय में स्वराज योजना के तहत उन्होंने लोगों के साथ बातचीत की उनकी समस्याएं सुनी और जल्द से जल्द समाधान किए जाने का भरोसा दिया। यहां वह सरकार द्वारा किए कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

इस दौरान वह मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने जिन्ना विवाद पर बोलते हुए कहा कि जिसने देश को बांटा ऐसे लोगों का देश में कोई काम नहीं है। पाकिस्तान जिन्ना मानसिकता से बसा हुआ देश है आज वो नासूर बना हुआ है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान खुद बारूद के ढेर पर बैठा हुआ है जो खुद ही समाप्त हो जाएगा।

साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी धीरे-धीरे देश से समाप्त हो रही है। उर्जा मंत्री ने कहा कि जिन लोगों ने अपने स्वार्थों के लिए देश को बांट दिया हो, मां भारती के टुकड़े-टुकड़े कर दिए हो, लाखों लोगों का कत्लेआम किया हो ऐसे लोगों का भारत में कोई स्थान नहीं है। जिन्ना की सोच भी पकिस्तान से समाप्त होगी। इटली वाली सोच का भी इस देश में कोई स्थान नहीं है। 

Tamanna Bhardwaj