जीतू की मां बोली- अगर मेरे बेटे ने इंस्पेक्टर सुबोध को मारा है तो मैं खुद मार दूंगी उसे गोली

punjabkesari.in Saturday, Dec 08, 2018 - 12:20 PM (IST)

बुलंदशहरः उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पशु कटान को लेकर हुई हिंसा का मामला बेहद गर्माया हुआ है। हिंसा के दौरान का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें फौजी जीतेंद्र उर्फ जीतू इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को गोली मारता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसके चलते पुलिस ने उसे जम्मू से गिरफ्तार कर लिया है। हालांंकि जीतू के गिरफ्तार होने की कोई अधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है।

वहीं इस बीच फौजी जीतू की मां रतन कौन ने एक बयान देकर ने हलचल मचा दी है। रतन कौन ने कहा कि अगर मेरे बेटे ने बुलंदशहर में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह को गोली मारी होगी तो वो अपने बेटे को मार देंगी। उन्होंने कहा, ''मैं निर्दयी नहीं हूं। पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध सिंह और चिंगरावथी गांव के लड़के सुमित के मारे जाने का गम मुझे भी है।''

रतन कौर ने कहा है, ''अगर कोई ऐसी तस्वीर और वी़डियो मेरे सामने आते हैं, जिनमें मेरा बेटा सुबोध सिंह पर हमला करते दिख रहा है तो मैं उसकी जान ख़ुद ले लूंगी। मेरा बड़ा बेटा धर्मेंद्र भी सेना में ही है और पुणे में तैनात है। मेरे दोनों बेटे सेना में हैं और दोनों अभी ड्यूटी पर हैं।''

इतना ही नहीं जीतू की मां ने बताया कि जब पुलिसवाले उसके घर में छापेमारी कर रहे थे तो उन्होंने जीतू की पत्नी की पिटाई की। आगे बताया कि सोमवार की रात पुलिस ने उनके घर में तोड़फोड़ की और कार को नुकसान पहुंचाया है।

 

Tamanna Bhardwaj