जौनपुर में जॉन अब्राहम समेत 5 के खिलाफ मामला दर्ज, जानिए पूरा मामला

punjabkesari.in Wednesday, Jul 18, 2018 - 09:04 AM (IST)

जौनपुर: फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ के ट्रेलर में मोहर्रम के जलूस के मातम के दौरान हत्या का दृश्य दिखाए जाने के विरोध में पुराने बाजार क्षेत्र निवासी शहंशाह हुसैन नामक शख्स ने अभिनेता जॉन अब्राहम, डायरेक्टर और 3 निर्माताओं पर विभिन्न धाराओं के तहत जौनपुर की एक अदालत में मामला दायर किया है।

शहंशाह हुसैन का कहना है कि इससे परिवादी व शिया समुदाय की भावनाएं आहत हुईं। शहंशाह हुसैन के वकील का कहना है कि यह फिल्म भ्रष्टाचार पर आधारित है।फिल्म में मोहर्रम के जलूस और मातम के दौरान अभिनेता द्वारा हत्या के सीन की जरूरत ही नहीं है। इस सीन के बगैर भी फिल्म पूरी हो जाती। जान-बूझकर विवादित सीन फिल्म में डालकर टीआरपी बढ़ाने व ज्यादा मुनाफा की प्रवृत्ति से ऐसा किया गया।

Anil Kapoor