बसपा से बगावत कर रालोद में शामिल हुए सलमान जैदी
punjabkesari.in Monday, Aug 22, 2016 - 08:13 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: चरथावल विधानसभा से बलाक प्रमुख पति सलमान जैदी को बसपा ने संभावित प्रत्याशी घोषित किया था। चार दिन पूर्व दूसरे प्रत्याशी की घोषणा कर दी गई। इससे खिन्न होकर उन्होंने रालोद की सदस्यता ग्रहण की।
रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित सिंह व सांसद जयंत चौधरी से मिलकर दिल्ली स्थित उनके आवास पर दर्जनों समर्थको के साथ मुलाकात की। जैदी ने ने खुसरोपुर से अपनी पत्नी को निर्विरोध बीडीसी बनवाया। निर्विरोध बलाक प्रमुख बनवाकर इतिहास रचा और बसपा ज्वाइन की थी।
बसपा राष्ट्रीय महासचिव नसीमुदिन सिद्दकी ने सभा में चरथावल विधान सभा से सलमान जैदी को बसपा का प्रत्याशी बनाया था, लेकिन चार दिन पूर्व मायावती ने इसे नजर अंदाज कर दूसरा प्रत्याशी घोषित कर दिया। बसपा को झटका देते हुए सोमवार को दिल्ली में रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित सिंह व सांसद जयंत चौधरी से मिलकर उनके आवास पर दर्जनों समर्थको के साथ रालोद की सदस्यता ग्रहण कर ली है।