पत्रकार रतन सिंह हत्याकांड: पुलिस ने 3 और आरोपियों को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Aug 30, 2020 - 03:05 PM (IST)

बलिया: जिले में पत्रकार रतन सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने बताया कि फेफना पुलिस, एसओजी तथा सर्विलांस की संयुक्त टीम ने पत्रकार हत्याकांड मामले में शनिवार को उदय नारायण सिंह, अनिल सिंह और तेजबहादुर सिंह उर्फ कुमकुम को बंधैता गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त एक लाठी और दो कुल्हाड़ियां भी बरामद की हैं। तीनों की गिरफ्तारी के लिए स्थानीय न्यायालय ने गैर जमानती वारंट जारी किया था और इन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।

गौरतलब है कि पुलिस इसके पूर्व सात अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पत्रकार रतन सिंह के पिता विनोद सिंह ने 10 व्यक्तियों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। उल्लेखनीय है कि एक निजी टीवी चैनल के पत्रकार रतन सिंह की गत 24 अगस्त की रात फेफना गांव में हत्या कर दी गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static